राजस्थान में कोरोना के नए मामले 15 हजार से अधिक पहुंचे, 64 लोगों की मौत

राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप बढता ही जा रहा है;

Update: 2021-04-24 08:18 GMT

जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप बढता ही जा रहा है और शुक्रवार को इसके नये मामलों की संख्या बढकर पन्द्रह हजार से अधिक पहुंच गई वही इससे 64 लोगों की और मौत हो गई।

चिकित्सा विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 15 हजार 398 नये मामलें सामने आये। इससे राज्य में इसके मरीजो की संख्या भी बढकर चार लाख 83 हजार 273 पहुंच गई। हालांकि अब तक तीन लाख 62 हजार 526 मरीज ठीक हो चुके है।

राज्य में इससे पिछले 24 घंटों में 64 लोगों की जान चली गई। जिससेे कोरोना से मरने वालो की संख्या बढकर 3453 पहुंच गई।

नये मामलो मे सर्वाधिक 3036 राजधानी जयपुर मे सामने आये जबकि जोधपुर मे 1711 , कोटा मे 1051, उदयपुर मे 923, अलवर मे 701, बीकनेर में 612, अजमेर में 601 नये मामले सामने आये। राज्य के 31 जिलों मे 100 से अधिक नये मामलें सामने आये। राज्य में नये मामलों से सक्रिय मरीजो की संख्या बढकर एक लाख 17 हजार 294 पहुंच गई ।

राज्य अब तक 81 लाख 11 हजार 760 लोगो की जांच की गई।

कोरोना की दूसरी लहर पर नियंत्रण पाने के लिए राज्य में और सख्ती बरतते हुए शुक्रवार को राज्य सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है।

Full View

Tags:    

Similar News