मेघालय में कोरोना के नये मामले सामने आए
मेघालय में बुधवार को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित एक अन्य मामला सामने आया है।;
शिलांग। मेघालय में बुधवार को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित एक अन्य मामला सामने आया है। यह व्यक्ति हाल ही में उत्तर प्रदेश से लौटा है और अब प्रदेश में काेरोना संक्रमितों की कुल संख्या 30 पहुंच गयी है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एलेक्जेंडर लालू हेक ने कहा कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति हाल ही में उत्तर प्रदेश के आगरा से वेस्ट जेंतिया हिल्स जिले में लौटा है। वेस्ट जेंतिया हिल्स प्रदेश का नया जिला है जिसमें कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है।
श्री हेक ने यूनीवार्ता को बताया कि कोरोना संक्रमित मरीज को जिला मुख्यालय के जोवई में क्वारंटीन और चिकित्सा देखभाल में रखा गया है।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि वेस्ट गारो हिल्स जिले से पहला कोविड-19 मरीज की लार का परीक्षण पॉजिटिव पाया गया। उन्होंने बताया कि नये मामले के साथ राज्य में अभी तक कोरोना के 30 मामले सामने आए है । जिनमें से 17 सक्रिय है और 13 पूरी से ठीक हो गए है। जबकि एक मरीज की 15 अप्रैल को कोरोना संक्रमण से मौत हो गई।
स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेश के नागरिकों से कहा है कि वे बिल्कुल भी नहीं घबराएं, लेकिन सरकार के साथ सहयोग विशेष तौर पर कोरोना योद्धाओं के साथ सहयोग करने का अनुरोध किया है। श्री हेक ने कहा, “रेड जोन से लौटे प्रवासियों में से कुछ के कोरोना पॉजिटिव होने की उम्मीद है लेकिन मैं आपको आश्वासन दे सकता हूँ कि अभी मेघालय में इस वायरस का सामुदायिक फैलाव नहीं है।”
उन्होंने हालांकि लोगों से कोरोना वायरस फैलने से रोकने के लिए मानक संचालन प्रकिया (एसओपी) का सख्ती से पालन करने की अपील की। उन्हाेंने कहा हमें बुजुर्ग लोगों की देखभाल करने की आवश्यकता है। कम लक्षण वाले लोगों और युवाओं को आइसोलेन में देखभाल करने पर वे ठीक हो सकते हैं।