इजरायल के प्रधानमंत्री ने जर्मनी के विदेश मंत्री सिग्मोर के साथ बैठक रद्द की

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने जर्मनी के विदेश मंत्री सिग्मोर गैब्रियल के साथ बैठक रद्द कर दी है.....;

Update: 2017-04-26 11:24 GMT

जेरूसलम। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने जर्मनी के विदेश मंत्री सिग्मोर गैब्रियल के साथ बैठक रद्द कर दी है। गैब्रियल के फिलीस्तीनी क्षेत्रों पर कब्जा करने का विरोध कर रहे गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) से मिलने का फैसला करने के बाद इस बैठक को रद्द कर दिया गया।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, सिग्मोर के फिलीस्तीनी क्षेत्रों में इजरायल के कब्जे का विरोध कर रहे एनजीओ 'ब्रेकिंग द साइलेंस' के प्रतिनिधियों से मिलने के बाद नेतन्याहू ने इस बैठक को रद्द कर दिया।

इजरायल प्रधानमंत्री के कार्यालय के प्रवक्ता ओफिर गेंडेलमन ने बताया, "मैं इस बैठक के रद्द होने की पुष्टि करता हूं।"

गैब्रियल ने इससे पहले जर्मन टीवी से कहा था कि यदि इजरायल सरकार उनके एनजीओ से मिलने के फैसले पर प्रतिक्रियास्वरूप बैठक रद्द कर देती है तो यह काफी निराशाजनक होगा।

इजरायल के राष्ट्रपति रेउवेन रिवलिन ने भी गैब्रियल से यह कहते हुए मुलाकात नहीं की, "जर्मनी और इजरायल के बीच संबंध कभी सामान्य नहीं रहे।"

इजरायली टीवी के मुताबिक, नेतन्याहू ने गैब्रियल को 'ब्रेकिंग द साइलेंस' एनजीओ से बात नहीं करने की चेतावनी दी थी।

Tags:    

Similar News