भतीजा ने चाचा की चाकू मारकर हत्या की
बिहार में वैशाली जिले के बेलसर पुलिस आउट पोस्ट क्षेत्र के मूंगापकड़ी गांव में आज भतीजे ने चाचा की चाकू मारकर हत्या कर दी।;
By : एजेंसी
Update: 2019-11-10 13:33 GMT
हाजीपुर । बिहार में वैशाली जिले के बेलसर पुलिस आउट पोस्ट क्षेत्र के मूंगापकड़ी गांव में आज भतीजे ने चाचा की चाकू मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मूंगापकड़ी गांव निवासी मोहम्मद शहीद (48) का अपने भतीजा के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद भतीजा ने चाचा की चाकू मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया।
सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है।