संतकबीर नगर रेलवे ट्रैक पर बम विस्फोट में 1 युवक घायल

यूपी में संतकबीरनगर-खलीलाबाद रेलवे ट्रैक पर आज बम विस्फोट में एक व्यक्ति घायल हो गया;

Update: 2017-03-28 13:09 GMT

संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर-खलीलाबाद रेलवे ट्रैक पर आज बम विस्फोट में एक व्यक्ति घायल हो गया।  पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि खलीलाबाद स्‍टेशन के मुखलिसपुर त्रिपाठी मार्केट के बीच रेलवे क्रासिंग के ट्रैक नम्बर एक पर सुबह कूडा बीनने वाले राजू थापा नामक नेपाली युवक को बरसाती में लिपटे चार सुतली बम मिले।

वह उनमें से एक को खोल कर देख रहा था कि उसके हाथ में ही विस्फाेट हो गया। इस हादसे में उसके हाथ के चीथडे उड गये। राजू शहर में रह कर कबाड बीनकर और मांग कर अपना पेट भरता है। घायल युवक को जिला अस्‍पताल लाया गया जहां उसकी गंभीर देखकर चिकित्‍सकों ने उसे गोरखुपर मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया। 

ट्रैक पर बम विस्फोट की सूचना पर पुलिस अधीक्षक हीरालाल,रेलवे स्‍टेशन अधीक्षक समेत कई अन्‍य उच्‍चाधिकारी मौके पर पहुंचे। पालीथीन में मिले तीन अन्‍य बम को निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्‍ता बुलाया गया है। 

राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी), रेलवे सुरक्षा बल(आरपीएफ) समेत पुलिस ने पूरी रेल लाइन पर तलाशी अभियान शुरू किया है। रेल यातायात रोक दिया गया है। रेल पटरी पर बम किस मंशा से रखा गया था यह पता नहीं चल सका है।  हीरालाल ने बताया कि रेलवे लाइन पर बम मिलना गंभीर मामला है। मामले की छानबीन के बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकता है। 

Tags:    

Similar News