किशोरी से दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी देने वाला पड़ोसी गिरफ्तार

कोतवाली बीटा-दो क्षेत्र के गांव क्यामपुर में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी देने वाले पड़ोसी को पुलिस ने रविवार को नट मढैया गोल चक्कर के पास गिरफतार कर लिया है;

Update: 2023-01-30 04:59 GMT

ग्रेटर नोएडा। कोतवाली बीटा-दो क्षेत्र के गांव क्यामपुर में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी देने वाले पड़ोसी को पुलिस ने रविवार को नट मढैया गोल चक्कर के पास गिरफतार कर लिया है। गिरफतारी आरोपी की पहचान अजय पुत्र रोहतास निवासी क्यामपुर हुई।

पुलिस के अनुसार अभियुक्त द्वारा पडोस में रहने वाली पीड़िता को स्कूल में छोड़ने के बहाने बहला फुसलाकर झांसे में लेकर वीडियो बनाकर समाज में बदनामी का डर दिखाकर पीडिता के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया।

इसके बाद पडोसी युवक पुनः घटना कारित करने के लिए पीछा करने व जान से मारने की धमकी देने का अपराध कारित किया गया है। पीड़िता की माँ के द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर 17 जनवरी को अभियोग पंजीकृत किया गया था विवेचना से उक्त घटना के समय पीडिता का नाबालिग होना पाया गया जिसके आधार पर उक्त अभियोग में धारा 3/4 पोक्सो अधिनियम की वृद्धि की गयी थी ।

Full View

Tags:    

Similar News