पूर्वोत्तर के राज्यों के बीच खुफिया जानकारी पर तालमेल जरूरी : रिजिजू

केंद्रीय गृह राज्‍य मंत्री किरेन रिजिजू ने पूर्वोत्‍तर क्षेत्र की सुरक्षा के लिए उत्‍तर पूर्व के राज्‍यों के बीच सटीक खुफिया जानकारी के तालमेल पर बल दिया है

Update: 2018-09-14 00:25 GMT

इटानगर। केंद्रीय गृह राज्‍य मंत्री किरेन रिजिजू ने पूर्वोत्‍तर क्षेत्र की सुरक्षा के लिए उत्‍तर पूर्व के राज्‍यों के बीच सटीक खुफिया जानकारी के तालमेल पर बल दिया है।

श्री रिजिजू यहां इटानगर में पूर्वोत्‍तर राज्यों के पुलिस महानिदेशकों तथा केन्द्रीय पुलिस बलों के प्रमुखों के 25वें सम्‍मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्‍होंने कहा कि सुरक्षा बलों को पिछले कई वर्षों के दौरान की गयी कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा परिदृश्‍य में सुधार आया है। पूर्वोत्तर राज्यों में सुरक्षा के मुद्वे चुनौतीपूर्ण हैं क्‍योंकि पूरा क्षेत्र पड़ोसी देशों की सीमाओं से जुड़ा हुआ है।

उन्‍होंने कहा कि भौगोलिक स्थिति एवं अंतरराष्‍ट्रीय सीमा के कारण पूर्वोत्तर क्षेत्र को न केवल आंतरिक बल्कि बाहरी मुद्वों से भी जूझना पड़ता है। श्री रिजिजू ने क्षेत्र में कानून व्‍यवस्‍था बनाये रखने में पुलिस की भूमिका एवं केंद्रीय पुलिस बलों द्वारा दिए जा रहे निरंतर समर्थन की सराहना की। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े चार वर्षों के दौरान उत्‍तर पूर्व के राज्‍यों में सुरक्षा की स्थिति में उल्‍लेखनीय सुधार आया है और क्षेत्र में हिंसा की 50 फीसदी से अधिक की कमी आई है।

अरुणाचल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री पेमा खांडु ने पुलिस प्रमुखों से अंतर-राज्‍यीय सीमावर्ती जिलों के वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारियों के बीच नियमित अनौपचारिक बातचीत सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया जिससे कि सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों की चिंताओं को दूर किया जा सके।

Full View

Tags:    

Similar News