नीतू ने साझा की ऋषि की तस्वीर, फेसएप को बताया 'अतिश्योक्तिपूर्ण'

दिग्गज अभिनेत्री नीतू कपूर को यह विश्वास नहीं हो पा रहा है कि फेसबुक का वायरल एप उनके पति ऋषि कपूर की तस्वीरों के साथ क्या कारनामा कर सकता है;

Update: 2019-07-26 13:15 GMT

न्यूयॉर्क । दिग्गज अभिनेत्री नीतू कपूर को यह विश्वास नहीं हो पा रहा है कि फेसबुक का वायरल एप उनके पति ऋषि कपूर की तस्वीरों के साथ क्या कारनामा कर सकता है। अभिनेत्री ने फेसबुक पर ऋषि की दो तस्वीरें साझा की हैं, जिसके बाद उन्होंने वायरल फेसएप को 'अतिश्योक्तिपूर्ण' बताया। 61 वर्षीय अभिनेत्री ने ऋषि की बचपन की और अभी की हालिया तस्वीर को साझा किया। इसके कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा, "यह तस्वीरें साबित करती हैं कि फेसएप कितना अतिश्योक्तिपूर्ण है।"

सोशल मीडिया पर फेसएप चैलेंज ने तूफान मचा दिया है। कई कलाकार सोशल मीडिया पर फेसएप का इस्तेमाल कर अपनी तस्वीरें साझा कर रहे हैं कि अपने बुढ़ापे में वे कैसे दिखेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News