नीतू ने ऋषि कपूर संग अपनी पुरानी तस्वीर साझा की
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री नीतू कपूर ने अपने पति व अभिनेता ऋषि कपूर संग अपनी एक पुरानी तस्वीर साझा की और इसे 'जिंदगी भर की दोस्ती' बताया।;
मुंबई। बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री नीतू कपूर ने अपने पति व अभिनेता ऋषि कपूर संग अपनी एक पुरानी तस्वीर साझा की और इसे 'जिंदगी भर की दोस्ती' बताया। नीतू कपूर ने शुक्रवार की रात को इंस्टाग्राम पर ऋषि कपूर के साथ वाली अपनी एक पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की और इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "जिंदगी भर का रिश्ता और दोस्ती।"
View this post on InstagramLifelong relationship Friendship ..
A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) on
तस्वीर में ये स्टार कपल मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं।
तस्वीर को अब तक 53.1 हजार लोग लाइक कर चुके हैं।
ऋषि और नीतू 'खेल खेल में', 'रफू चक्कर', 'कभी कभी', 'अमर अकबर एंथनी', 'दुनिया मेरी जेब में', 'जहरीला इंसान', 'जिंदा दिल', 'दूसरा आदमी', 'अनजाने में' और 'झूठा कहीं का' जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।
दोनों की शादी 1980 में हुई थी। शादी के बाद ये 'लव आज कल', 'दो दूनी चार' और 'बेशरम' जैसी फिल्मों में साथ नजर आए।