नीट यूजी परीक्षा आज, एनटीए ने अफवाह फैलाने पर की कार्रवाई

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) देशभर के 5,453 केंद्रों और विदेश के 13 शहरों में रविवार, 4 मई को नीट (यूजी) परीक्षा आयोजित करने जा रही है;

Update: 2025-05-04 09:17 GMT

नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) देशभर के 5,453 केंद्रों और विदेश के 13 शहरों में रविवार, 4 मई को नीट (यूजी) परीक्षा आयोजित करने जा रही है। इस वर्ष परीक्षा में 22.7 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया है।

परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। सभी केंद्रों पर आज सफलतापूर्वक मॉक ड्रिल की गई, ताकि परीक्षा सुरक्षित और सुचारू रूप से आयोजित की जा सके।

एनटीए ने परीक्षा से संबंधित भ्रामक और झूठी जानकारी फैलाने वाले 165 से अधिक टेलीग्राम चैनलों और 32 से ज्यादा इंस्टाग्राम अकाउंट्स के खिलाफ कार्रवाई की है। यह कार्रवाई एनटीए की "सस्पिशियस क्लेम्स पोर्टल" पर प्राप्त शिकायतों के आधार पर की गई है। यह कार्रवाई गृह मंत्रालय के अंतर्गत भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (आई4सी) के साथ मिलकर की गई है।

गुजरात के राजकोट से सामने आए एक मामले में, जहां कथित तौर पर पैसे लेकर मार्क्स बढ़ाने का दावा किया गया था, गुजरात सरकार द्वारा उचित कार्रवाई की जा चुकी है।

इसी तरह, ओडिशा में भी पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं, जो छात्रों को धोखा देने की कोशिश कर रहे थे। सभी राज्य सरकारों को सतर्क रहने और किसी भी तरह की अनुचित गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

एनटीए ने सभी छात्रों और उनके अभिभावकों से अपील की है कि वे किसी भी अनधिकृत व्यक्ति या संस्था के झांसे में न आएं। परीक्षा या दाखिले को प्रभावित करने का दावा करने वाले मध्यस्थों से दूर रहें। केवल एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी पर ही विश्वास करें।

एनटीए ने कहा है कि जो भी व्यक्ति या समूह छात्रों को धोखे में रखकर मेडिकल सीट दिलाने का झूठा वादा करेगा, उसके खिलाफ "पब्लिक एग्जामिनेशन (अनफेयर मीन्स प्रिवेंशन) एक्ट" के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अधिनियम के अंतर्गत दोषी पाए जाने पर कड़ी सजा और जुर्माने का प्रावधान है।

Full View

Tags:    

Similar News