जिलों के विकास को गति देने की जरुरत : प्रभु

केन्‍द्रीय वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने आज कहा कि कृषि पैदावार संगठनों (एफपीओ) को महासंघ बनाने चाहिए जिससे जिला स्तर पर विकास काे गति दी जा सके;

Update: 2019-02-27 01:49 GMT

नई दिल्ली। केन्‍द्रीय वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने आज कहा कि कृषि पैदावार संगठनों (एफपीओ) को महासंघ बनाने चाहिए जिससे जिला स्तर पर विकास काे गति दी जा सके और किसानों की आमदनी दोगुनी करने की कृषि निर्यात नीति के उद्देश्‍यों को लागू किया जा सके।

श्री प्रभु ने यहां देश के 79 जिलों में वीडियो लिंक के जरिए एफपीओ के साथ बातचीत की। बातचीत में पूर्वोत्‍तर के 12 जिलों के प्रतिनिधि शामिल थे। उन्होंने एफपीओ के साथ उन उपायों के बारे में चर्चा की, जिन्‍हें राज्‍यों के विशेष क्षेत्रों के उत्‍पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए लागू किया जा सकता है। 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कृषि निर्यात नीति को लागू करने के लिए देश भर में 40 मंडल बनाए गए हैं। किसानों के संगठनों को हर प्रकार की सहायता दी जाएगी, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि किसानों को पर्याप्‍त बाजार मूल्‍य मिल रहा है और वे अपने उत्‍पाद का निर्यात करने में सक्षम हैं।

श्री प्रभु ने महाराष्‍ट्र में नासिक, केरल में इड्डुकी, ओडिशा में रायगढ़ा, गुजरात में दाहोद, आंध्र प्रदेश में विजयवाड़ा, सिक्किम में गंगटोक जैसे इलाकों के एफपीओ में किसानों की समस्‍याओं को सुना। इनमें से अधिकतर मूल्‍य श्रृंखला और बाजार तक नहीं पहुंच पाने की समस्‍या का सामना कर रहे है। 
 

 

Tags:    

Similar News