इराक में सैन्य मिशन प्रशिक्षण को आगे बढ़ाने की आवश्यकता: जर्मनी
जर्मनी के विदेश मंत्री सिगमर गेब्रियल ने संसद से आग्रह किया है कि उत्तरी इराक में कुर्दिश पेशमर्गा लड़ाकों को सैन्य मिशन प्रशिक्षण को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है;
बर्लिन। जर्मनी के विदेश मंत्री सिगमर गेब्रियल ने संसद से आग्रह किया है कि उत्तरी इराक में कुर्दिश पेशमर्गा लड़ाकों को सैन्य मिशन प्रशिक्षण को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है।वहां से जर्मनी सेना को हटाने से वहां नये गृह युद्ध का खतरा पैदा हो जाएगा।
उत्तरी इराक के अर्द्ध-स्वायत्त कुर्दिस्तान क्षेत्र में आजादी के लिए किये गए जनमत संग्रह के बाद जर्मनी ने पिछले महीने अपना सैन्य मिशन फिर से शुरू किया था। इराक ने इस जनमत संग्रह को खारिज करते हुए इराकी सैन्य आक्रमण को शुरू कर दिया था। इराक ने पेशमर्गा से उत्तर के विवादित क्षेत्रों पर पुनः अधिकार कर लिया था।
गेब्रियल ने आगामी सरकार से इराक में जर्मनी के सैन्य मिशन को बढ़ाने का विरोध न करने अपील की। जर्मनी की सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी की 24 सितंबर को चुनावी हार हुई थी।