बिहार में लघु उद्योगों को बढ़ावा देने की जरूरत : नीतीश

 बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़े उद्याेग स्थापित नहीं होने का कारण राज्य का स्थलरुद्ध होना बताया और कहा कि ऐसे में लघु उद्योगों को बढ़ावा देने की जरूरत है और सरकार इसमें हरसंभव मदद करेगी;

Update: 2019-01-01 03:23 GMT

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़े उद्याेग स्थापित नहीं होने का कारण राज्य का स्थलरुद्ध होना बताया और कहा कि ऐसे में लघु उद्योगों को बढ़ावा देने की जरूरत है और सरकार इसमें हरसंभव मदद करेगी।

श्री कुमार ने यहां उद्यमी पंचायत की बैठक में कहा कि बिहार स्थलरुद्ध राज्य है। यहां बड़े उद्योग नहीं लग पा रहे हैं। इसलिए प्रदेश में लघु उद्योगों को बढ़ावा देने की जरूरत है। इसके लिए हरसंभव मदद करेगी। उन्होंने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) उद्योग के लिए काम किया जा रहा है। आईटी सिटी एवं आईटी टावर बनाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आईटी क्षेत्र में बिहार का बहुत योगदान हो सकता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कौशल विकास कार्यक्रम के तहत सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों द्वारा करीब पांच लाख युवाओं को कम्प्यूटर ज्ञान, संवाद कौशल एवं व्यवहार कौशल में प्रशिक्षित किया गया है। इसका लाभ युवाओं को रोजगार प्राप्ति के क्षेत्र में होगा। उन्होंने कहा कि औद्योगिक प्रोत्साहन नीति बने हुए काफी दिन हो चुके हैं लेकिन इसका लाभ लोग नहीं उठा पा रहे हैं इसलिए निवेश भी उतना नहीं हो पा रहा है। उद्योग के क्षेत्र में राज्य को ज्यादा कर की प्राप्ति नहीं हो पा रही है। लेकिन, यहां कारोबार में वृद्धि हुई है। लोगों की क्रयशक्ति बढ़ी है।

Full View

Tags:    

Similar News