सड़क दुर्घटनाओं में कमी के लिए क्षमता निर्माण आवश्यक : नड्डा
ड्डा ने यहां सड़क सुरक्षा पर परिवहन मंत्रियों के फोरम के उद्घाटन अवसर पर कहा कि दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य सहित सभी क्षेत्रों को अपने उत्तरदायित्वों का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करना होगा;
नई दिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे. पी. नड्डा ने सोमवार को कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में तेजी से कमी लाने के लिए सभी स्तरों पर योजना बनाने, क्षमता निर्माण और सभी क्षेत्रों के बीच आपसी तालमेल तथा सटीक जानकारी की आवश्यकता है। इसके लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति का होना भी बेहद जरूरी है। नड्डा ने यहां सड़क सुरक्षा पर परिवहन मंत्रियों के फोरम (मंच) के उद्घाटन अवसर पर कहा कि दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य सहित सभी क्षेत्रों को अपने उत्तरदायित्वों का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करना होगा।
अंतर्राष्ट्रीय सड़क महासंघ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में आठ देशों के परिवहन मंत्री, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय में सचिव यदुवीर सिंह मलिक, सड़क सुरक्षा पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव के विशेष दूत जीन टोड्त, अंतर्राष्ट्रीय सड़क महासंघ (जेनेवा) के अध्यक्ष किरन के कपिला भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
सड़क दुर्घटनाओं में घायलों के लिए राष्ट्रीय ट्रॉमा देखभाल नीति की आवश्यकता पर जोर देते हुए नड्डा ने कहा कि तत्काल मदद के लिए एयर एम्बुलेंस और दूर दराज के क्षेत्रों में सभी जरूरी उपकरण वाले मोबाइल क्लीनिकों जैसे उपायों पर अमल होना चाहिए।
उन्होंने कहा, "सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता फैलाए जाने की जरूरत है। विशेषकर ढाबे वालों और ट्रक ड्राइवरों को दुर्घटना के समय जरूरी कार्रवाई में शामिल होने के बारे में जानकारी दी जानी चाहिए, क्योंकि अधिकांश दुर्घटनाओं के समय यही लोग सबसे पहले मौके पर होते हैं।"