देश में सख्त जनसंख्या नियंत्रण कानून की आवश्यकता : सुनील शर्मा

केंद्रीय मंत्री गिरीराज जनसंख्या कानून रैली में होंगे शामिल;

Update: 2018-11-27 14:24 GMT

गाजियाबाद। केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह दो दिसम्बर को गाजियाबाद आएंगे। वह यहां जनसंख्या कानून रैली में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
यह जानकारी सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में साहिबाबाद के विधायक सुनील शर्मा व मुरादनगर के विधायक अजीत पाल त्यागी ने संयुक्त रूप से दी । उन्होंने बताया कि 2 दिसम्बर को गाजियाबाद के राजनगर सेक्टर-10 स्थित रामलीला मैदान में जनसंख्या समाधान फाउंडेशन संस्था के तत्वावधान में  जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर जनसंख्या कानून रैली का आयोजन किया जा रहा है।

जिसमें 20 हजार लोग शामिल होंगे । उन्होंने बताया कि जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की 312 जिलों की टीमों द्वारा पिछले 4 वर्षों से जनसंख्या नियंत्रण आंदोलन चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 73 बड़े धरने देशभर में आयोजित किए जा चुके हैं।

उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा प्रस्तावित ड्राफ्ट को विभिन्न दलों के 125 सांसदों ने लिखित समर्थन दिया जिसे 9 अगस्त 2018 को महामहिम राष्ट्रपति को सौंपा गया था। संस्था के ड्राफ्ट में यह स्पष्ट रूप से उल्लेखित किया गया है कि देश की समस्याओं से निपटने के लिए सख्त जनसंख्या नियंत्रण कानून की आवश्यकता है जो कि जाति, धर्म, क्षेत्र व भाषा से ऊपर उठकर सभी नागरिकों पर समान रूप से लागू हो।
प्रेसवार्ता में महापौर आशा शर्मा,डा. हरपाल सिंह, अमरदत्त शर्मा, हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी, पूर्वांचल अध्यक्ष केदारनाथ तिवारी, नवीन गर्ग, प्रमोद बंसल, नरेश सिंह मौजूद रहे।

Full View

Tags:    

Similar News