रायपुर के डॉ भीमराव आंबेडकर अस्पताल में 15,000 हजार की जरूरत भेजे 3, 000 मास्क
कोरोना संक्रमण बढऩे के साथ ही प्रदेश के अस्पतालों में मास्क की जरूरत काफी बढ़ गई है;
रायपुर। कोरोना संक्रमण बढऩे के साथ ही प्रदेश के अस्पतालों में मास्क की जरूरत काफी बढ़ गई है। राजधानी रायपुर स्थित डा भीमराव आंबेडकर मेमोरियल अस्पताल प्रबंधन ने मास्क की कमी पूरा करने छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कारपोरेशन सीजीएमएससीद्ध को पत्र लिखा है। मिली जानकारी के मुताबिक आंबेडकर अस्पताल में कोरोनाकाल के दौरान हर माह करीब 15,000 सर्जिकल व एन.95 मास्क की आवश्यकता होती है। लेकिन इस माह सीजीएमएससी ने अस्पताल को सिर्फ तीन हजार मास्क ही दिए हैं। कई विभागों के चिकित्सक व कर्मचारियों की शिकायत है कि उनके पास पर्याप्त मास्क उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं।
मास्क की कमी को पूरा करने के लिए प्रबंधन द्वारा सीजीएमएससी को पत्र लिखकर मास्क मांगे गए हैं। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि मास्क व दवाओं के संबंध में सीजीएमएससी को डिमांड भेजते हैं। समय पर डिमांड पूरी नहीं होने पर सीजीएमएससी पत्र भेजकर अस्पताल को लोकल पर्चेसिंग की अनुमति देता है। ऐसी प्रक्रिया के चलते अस्पताल में आए दिन दवाओं समेत मास्क तक की किल्लत बनी रहती है।
राज्य में मास्क की मांग 10 लाख तक
दवा बाजार से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में मास्क की मांग दोगुनी कर दी है। पिछले तीन माह पूर्व राज्य में प्रतिदिन मास्क की मांग चार से पांच लाख थी। वहीं वर्तमान मे मास्क की मांग 10 लाख तक पहुंच गई है। दवा व्यापारी संघ के सचिव लोकेश साहू ने बताया कि राज्य में मास्क निर्माण कंपनियां खुलने के बाद व बाहर से पर्याप्त मास्क आने से बाजार में मास्क की किसी तरह की कमी नहीं है।
सीजीएमएससी से एनओसी पत्र मिलता है तो लोकल पर्चेसिंग करते हैं
इस महीने 3,000 मास्क सीजीएमएससी ने दिए हैं। जरूरत के हिसाब डिमांड भेजी जाती है। समय पर डिमांड पूरी नहीं होने पर सीजीएमएससी से एनओसी पत्र मिल जाता है जिसके बाद से लोकल पर्चेसिंग कर लेते हैं।