पूर्व सांसद सैयद शहाबुद्दीन का नोएडा के जेपी अस्पताल में निधन

पूर्व सांसद तथा भारती विदेश सेवा के पू‌र्व अधिकारी सैयद शहाबुद्दीन का आज तड़के नोएडा के जेपी अस्पताल में निधन हो गया। वह 82 वर्ष के थे। उनके परिवार में पांच बेटियां हैं।;

Update: 2017-03-04 10:43 GMT

नयी दिल्ली। पूर्व सांसद तथा भारती विदेश सेवा के पू‌र्व अधिकारी सैयद शहाबुद्दीन का आज तड़के नोएडा के जेपी अस्पताल में निधन हो गया। वह 82 वर्ष के थे। उनके परिवार में पांच बेटियां हैं।

शहाबुद्दीन के दामाद तथा भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी अफजल अमानुल्लाह ने यूनीवार्ता को बताया कि उन्हें सांस लेने की तकलीफ के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन आज सुबह करीब पांच बजकर 30 मिनट पर उनका निधन हो गया। उन्हें आज यहां जोहर नमाज के बाद करीब 1.30 बजे तत्फीम किया जाएगा।

Tags:    

Similar News