NDRF के 12वें स्थापना दिवस पर मोदी ने बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आपदा के समय में राहत और बचाव कार्यो में शानदार प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की सराहना की।;

Update: 2017-01-31 12:29 GMT

नई दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आपदा के समय में राहत और बचाव कार्यो में शानदार प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की सराहना की।  मोदी ने एनडीआरएफ के 12वें स्थापना दिवस समारोह के मौके पर यह टिप्पणी की।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, "एनडीआरएफ प्रणालियों, प्रक्रियाओं और क्षमता निर्माण को मजबूत करने के लक्ष्य को पूरी क्षमता से निभा रहा है, जिससे जान-माल की क्षति कम करने में मदद मिलती है।"

Greetings to @NDRFHQ team on their 12th Raising Day celebrations. NDRF's efforts in disaster response, rescue & relief are commendable.

— Narendra Modi (@narendramodi) January 31, 2017

The @NDRFHQ is rightly focussing on strengthening systems, processes & capacity building, which help in minimising loss of life or property.

— Narendra Modi (@narendramodi) January 31, 2017

एनडीआरएफ की स्थापना 2006 में हुई थी। यह देश और विदेश में किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने में सक्षम एक विशेष बल है।

Tags:    

Similar News