एनडीएमसी मोबाइल एप से आरडब्ल्यूए तक पहुंचेगी

नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने आवासीय कल्याण संघों (आरडब्ल्यूए) की समस्याओं के समाधान के लिए अपने एप पर विशेष फीचर बनाया है। ;

Update: 2018-04-08 16:28 GMT

नयी दिल्ली। नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने आवासीय कल्याण संघों (आरडब्ल्यूए) की समस्याओं के समाधान के लिए अपने एप पर विशेष फीचर बनाया है। 

एनडीएमसी के अध्यक्ष नरेश कुमार ने आज यहां कहा कि एनडीएमसी एप पर उपलब्ध कराये गये इस नये फीचर के माध्यम से आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधि अपनी समस्याओं को आसानी से परिषद तक पहुंचा सकेंगे। 

उन्होंने कहा,“यह फीचर आरडब्ल्यूए के लिए एक फीडबैक की तरह भी काम करेगा। आरडब्ल्यूए प्रतिनिधि वेबसाइट के मामध्य से भी अपनी समस्या रख सकते हैं। विभिन्न सेवाओं से संबंधित शिकायतों के साथ-साथ इस मंच पर प्रतिनिधि अपने क्षेत्रों में सुधार के लिए सुझाव भी दे सकेंगे।”

 कुमार ने कहा कि इस फीचर का उद्देश्य आरडब्ल्यूए की परिषद तक पहुंच को सरल तथा सुगम बनाना है। इससे आरडब्लयूए को उनके मुद्दों पर उठाये गये कदमों की भी तुरंत जानकारी मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि एनडीएमसी 311 नाम की सिटिजन एप एंड्रायड और आईओएस प्लेटफार्म पर उपलब्ध है और आसानी से डाअनलोड की जा सकती है। 

Tags:    

Similar News