देश के इतिहास में राजग सरकार सबसे मजबूत है : सीतारमण
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को दावा किया कि वर्ष 1947 के बाद से पिछले पांच वर्षों की उपलब्धियों को देखा जाये तो भारतीय जनता पार्टी नीत राजग सरकार देश के इतिहास में सबसे मजबूत नजर आती है;
मैसूर। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को दावा किया कि वर्ष 1947 के बाद से पिछले पांच वर्षों की उपलब्धियों को देखा जाये तो भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार देश के इतिहास में सबसे मजबूत नजर आती है।
श्रीमती सीतारमण ने कर्नाटक के मैसूर शहर में कार्यकताओं और अन्य लोगों के साथ बैठकों के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा, “पिछले पांच वर्षो में सबसे अधिक काम किया गया और सभी क्षेत्रों में विकास हुआ है। आप प्रधानमंत्री को एक भी दिन बिना आराम किये काम करते हुये देखते हैं और हम सभी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित हो रहे हैं। पिछली और वर्तमान सरकार के बीच एक बहुत स्पष्ट और उल्लेखनीय अंतर यह है कि श्री मोदी के कार्यकाल में भ्रष्टाचार का नामोनिशान नहीं है इसलिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को शायद मुद्दों को बनाने की जरूरत महसूस होती है।”
रक्षा मंत्री ने राफेल समझौते को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधते हुये कहा, “यूपीए के 10 वर्ष के शासन के दौरान वायुसेना में एक भी नया विमान शामिल नहीं किया गया और प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में राफेल समझौते में उचित प्रक्रिया का पालन किया गया और इस संबंध में सारे विवरण उच्चतम न्यायालय और नियंत्रक एवं महा लेखा परीक्षक (कैग) काे उपलब्ध कराये गये।”