राष्ट्रपति चुनाव में राजग उम्मीदवार की जीत की प्रबल संभावना

उत्तर प्रदेश, मणिपुर, गोवा तथा उत्तराखंड में हाल में हुए विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ भाजपा को मिली जीत से राष्ट्रपति के चुनाव में राजग उम्मीदवार के जीतने की संभावना प्रबल हो गयी है;

Update: 2017-05-14 15:20 GMT

नयी दिल्ली। उत्तर प्रदेश, मणिपुर, गोवा तथा उत्तराखंड में हाल में हुए विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मिली जीत से राष्ट्रपति के चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवार के जीतने की संभावना प्रबल हो गयी है।

इस साल फरवरी-मार्च में पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, गोवा, उत्तराखंड, पंजाब तथा मणिपुर में चुनाव हुए थे जहां राष्ट्रपति चुनाव के लिए कुल एक लाख तीन हजार 756 मत हैं।

राष्ट्रपति का चुनाव एक निर्वाचन मंडल या इलेक्टोरल कॉलेज करता है। इसमें संसद के दोनों सदनों तथा राज्यों की विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य शामिल होते हैं। सांसदों के वोट का मूल्य निश्चित है मगर विधायकों के वोट का मूल्य अलग-अलग राज्यों की जनसंख्या पर निर्भर करता है।

देश में सबसे अधिक जनसंख्या वाले राज्य उत्तर प्रदेश के वोट का मूल्य सबसे अधिक है जबकि पूर्वोत्तर के वोट का मूल्य कम है।

Tags:    

Similar News