राज्यसभा में उपसभापति चुनाव: एनडीए उम्मीदवार हरिवंश की जीत 

राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए हुए चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार हरिवंश सिंह को बड़ी जीत हासिल हुई है;

Update: 2018-08-09 12:00 GMT

नई दिल्ली।  राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए हुए चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार हरिवंश सिंह को बड़ी जीत हासिल हुई है।

हरिवंश को पहली बार में हरिवंश को 115 तो दूसरी बार में 125 वोट मिले और इसी के साथ ही उन्होनें विपक्ष के उम्मीदवार और कांग्रेस के बीके हरिप्रसाद को मात दी। 

वोटिंग में एनडीए के हरिवंश को 125 वोट मिले, वहीं बीके हरिप्रसाद को 105 वोट से ही संतोष करना पड़ा।  इसके बाद राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने हरिवंश के विजय को एलान करते हुए उन्हे नया उपसभापति घोषित किया। 

हरिवंश के विजय पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनको बधाई दी। विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने हरिवंश को जीत की बधाई दी और कहा कि अब वह किसी एक पार्टी के लिए नहीं रहें, बल्कि सदन के उपसभापति हैं। उन्होंने कहा कि हरिवंश जी ने हिंदी के लिए काफी अच्छा काम किया है।  

गुलाम नबी आजाद ने कहा कि एक पत्रकार आज उपसभापति बने हैं, इसलिए आपका अनुभव सदन के लिए काम आएगा।  


 

Tags:    

Similar News