गाजीपुर के लैंडफिल साइट पर लगी आग, राजनीति भी शुरू
पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर की लैंडफिल साइट (कूड़े के पहाड़) में सोमवार दोपहर को भीषण आग लगने की घटना सामने आई है;
नई दिल्ली, पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर की लैंडफिल साइट (कूड़े के पहाड़) में सोमवार दोपहर को भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। आग लगने से पूरे इलाके में धुआं फैल गया, मौके पर दमकल की 6 गाड़ियां मौजूद हैं। गर्मियां शुरू होते ही आग लगने की घटनाओं में इजाफा देखा जा रहा है। फिलहाल आग को नियंत्रित करने के लिए दमकल के साथ ही दिल्ली नगर निगम की जेसीबी मशीन की भी सहायता ली जा रही है। आसपास के इलाके फैले धुएं से लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। हालांकि जान-माल के नुकसान की भी खबर नहीं मिली है। साथ ही अभी तक कूड़े के ढ़ेर में आग लगने का कारण साफ नहीं हो पाया है।
आग इतनी भीषण है कि इसका धुआं नोएडा से भी देखा जा रहा है। आसपास के लोगों ने दोपहर करीब 2 बजकर 27 मिनट पर आग लगने की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी थी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने तत्काल छह गाड़ियां मौके पर भेज दीं। ये फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं।
दूसरी तरफ, गाजीपुर की लैंडफिल साइट में लगी आग को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक कुलदीप कुमार ने ट्वीट कर पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर पर निशाना साधते हुए कहा कि आखिर कब तक जनता को मौत के मुंह में धकेलते रहोगे।
वहीं मामले में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने जांच का आदेश दिया है।
गोपाल राय ने दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (डीपीसीसी) को आदेश जारी किया है कि अगले 24 घंटे में इसकी जांच की जाए कि आग कैसे लगी और रिपोर्ट दी जाए।
इससे पहले नवंबर, 2020 में भी गाजीपुर स्थित कूड़े के पहाड़ में भीषण आग लगी थी। गाजीपुर लैंडफिल साइट पर कूड़े के पहाड़ में आग लगने के बाद कई किलोमीटर तक चारों ओर धुआं फैल गया था। आसपास के इलाकों में रहने वाले बुजुर्गों, बच्चों और गंभीर रूप से बीमार मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा था।