राकांपा गुजरात के सभी 182 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी: प्रफुल्ल पटेल
शरद पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी गुजरात के सभी 182 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े करेगी। ;
अहमदाबाद। शरद पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी गुजरात के सभी 182 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े करेगी। ऐसा माना जा रहा है कि राकांपा हार्दिक पटेल के संगठन पास के कांग्रेस से नाराज पर भाजपा की ओर नहीं जाने वाले असंतुष्टों को उम्मीदवार बना सकती है।
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने आज बताया कि गुजरात में भाजपा के खिलाफ माहौल था और राकांपा ने कांग्रेस से गठबंधन का प्रयास किया था पर कांग्रेस का रवैया व्यवहारिक नहीं था। इसने कल देर रात अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने से पहले सूचना तक नहीं दी और राकांपा के कब्जे वाले सीट पर भी प्रत्याशी उतार दिया।
पटेल ने कहा कि अब पार्टी सभी 182 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और पिछली बार कांग्रेस के साथ गंठबंधन में लड़े चुनाव की तुलना में अधिक सीटें जीतेगी। पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। ज्ञातव्य है कि राकांपा ने 182 सीटों वाली विधानसभा में पिछली बार दो सीटें हासिल की थीं।