राकांपा ने की शरद पवार को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने पार्टी अध्यक्ष शरद पवार को भारत रत्न से सम्मानित करने के लिए हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है।;
By : एजेंसी
Update: 2019-12-16 17:59 GMT
ठाणे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने पार्टी अध्यक्ष शरद पवार को भारत रत्न से सम्मानित करने के लिए हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है।
राकांपा की सामाजिक न्याय प्रकोष्ठ ने ठाणे रेलवे स्टेशन के द्वार पर बड़े-बड़े होर्डिंग लगाये हैं ताकि मांग के समर्थन में नागरिक इस पर अपना हस्ताक्षर कर सकें।
राकांपा के वरिष्ठ नेता और विधायक जीतेन्द्र अव्हाड़ के नेतृत्व में इस अभियान काे प्रकोष्ठ प्रमुख कैलास हावले चला रहे हैं। जहां पर होर्डिंग लगाये गये हैं, वहां पर ठाणे से राकांपा के कई नेता उपस्थित थे। तीन घंटे के अंदर 9720 लोगों ने मांग के समर्थन में हस्ताक्षर किये।