राकांपा प्रमुख पवार की ओर से चादर पेश
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार तथा उनकी बेटी सांसद सुप्रिया सुले की ओर से आज अजमेर दरगाह शरीफ में ख्वाजा साहब के 808वें सालाना उर्स के मौके पर चादर पेश कर अमनोअमान की दुआ की गई।;
By : एजेंसी
Update: 2020-02-27 15:55 GMT
अजमेर। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार तथा उनकी बेटी सांसद सुप्रिया सुले की ओर से आज अजमेर दरगाह शरीफ में ख्वाजा साहब के 808वें सालाना उर्स के मौके पर चादर पेश कर अमनोअमान की दुआ की गई।
संगठन के प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल मुंबई से चादर लेकर अजमेर पहुंचे और आस्ताना शरीफ पहुंचकर मखमली चादर एवं अकीदत के फूल पेश किए।
इस मौके पर श्री पाटिल ने बताया कि श्री पवार ने देश में समृद्धि, खुशहाली, भाईचारा व कौमी एकता की कामना करते हुए सभी को उर्स की बधाई दी है। चादर चढ़ाए जाने के मौके पर पार्टी के मुंबई अध्यक्ष नवाब मलिक भी मौजूद रहे।