नेकां, पीडीपी मान्यता: याचिका में सुधार का सुप्रीम कोर्ट का निर्देश
संविधान के अनुच्छेद 370 के संबंध में विवादित बयान को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की मान्यता रद्द करने की मांग वाली याचिका सुधार के साथ दोबारा दायर करने को कहा है;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-02 17:13 GMT
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने संविधान के अनुच्छेद 370 के संबंध में विवादित बयान को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की मान्यता रद्द करने की मांग वाली याचिका सुधार के साथ दोबारा दायर करने को कहा है।
न्यायालय ने याचिकाकर्ता यूथ फॉर इक्वलिटी को याचिका में सुधार करने और दोबारा दाखिल करने को कहा है।
दरअसल, पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती और नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता और प्रमुख फारुक अब्दुल्ला लगातार अनुच्छेद 370 पर विवादित बयान देते रहे हैं।