एनबीए के 10 और कार्यकर्ताओं अनशन में हुए शामिल

सरदार सरोवर के विस्थापितों के उचित पुनर्वास की मांग को लेकर अनशन पर बैठी सुश्री मेधा पाटकर को धरना स्थल से निजी अस्पताल में भर्ती कराए जाने के उपरान्त 10 और कार्यकर्ताओं ने वहां अनशन आरम्भ कर दिया;

Update: 2017-08-08 18:02 GMT

बड़वानी। सरदार सरोवर के विस्थापितों के उचित पुनर्वास की मांग की लेकर मध्यप्रदेश के धार जिले के चिखल्दा में अनशन पर बैठी नर्मदा बचाओ आंदोलन (एनबीए) की नेता सुश्री मेधा पाटकर को धरना स्थल से हटाकर इंदौर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराये जाने के उपरान्त आज 10 और कार्यकर्ताओं ने वहां अनशन आरम्भ कर दिया।

बड़वानी जिला मुख्यालय से लगभग सात किलोमीटर दूर और धार जिला मुख्यालय से करीब 130 किलोमीटर दूर कुक्षी तहसील के ग्राम चिखल्दा में सुश्री पाटकर के साथ 11 अन्य लोग अनशन पर बैठे थे।

अनशन के 12वें दिन कल देर शाम प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए इन्हें हटाया था। सुश्री पाटकर के साथ हटाए गए अनशनकारियों में से नौ को धार जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

एनबीए के 10 कार्यकर्ताओं ने आज उनकी जगह ले ली। पूर्व से अनशन पर बैठे 11 अन्य लोगों में से दो भी इनके साथ अपने 13 वें दिन अनशनरत हैं।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और आन्दोलन से जुड़े आलोक अग्रवाल आज चिखल्दा पहुंचे। यहां पर उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण और बेहतर पुनर्वास को लेकर संघर्ष जारी रहेगा।

उन्होंने आरोप लगाया कि सुश्री पाटकर को आंदोलन स्थल से अलोकतांत्रिक तरीके से हटाया गया है तथा वे इसकी निंदा करते हैं।

Tags:    

Similar News