न्याय से नौकरियाें का सृजन हाेगा: मनमोहन  सिंह

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कांग्रेस की ‘न्याय योजना’ को अर्थव्यवस्था का इंजन करार देते हुए आज दावा किया;

Update: 2019-04-20 18:05 GMT

नयी दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कांग्रेस की ‘न्याय योजना’ को अर्थव्यवस्था का इंजन करार देते हुए आज दावा किया कि इससे रोजगार के नये अवसर पैदा होेंगे और देश के आर्थिक विकास को रफ्तार मिलेगी। 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डा. सिंह ने यहां एक बयान जारी कर कहा कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा घोषित न्याय याेजना हर भारतीय परिवार के लिए उसकी गरिमा और सम्मान सुनिश्चित करेगी। उन्होेंने कहा, “ सीधे आय का सहयोग कर, न्याय गरीबों को आर्थिक स्वतंत्रता एवं सम्मान करेगी। न्याय योजना के साथ भारत न्यूनतम आय गारंटी के युग में प्रवेश करेगा और नये कल्याणकारी राज्य के लिये नयी सामाजिक संरचना के निर्माण में मदद करेगी।”

उन्होंने कहा कि देश के ठहरे हुए आर्थिक इंजन को न्याय योजना फिर शुरू करेगी। इससे जरुरतमंद लोगों के हाथों में पैसा आएगा और बाजार में मांग उत्पन्न हाेगी। इससे आर्थिक गतिविधियों में इजाफा होगा और नये नौकरियों का सृजन होगा।

डॉ. सिंह ने कहा कि इसे ‘कीनेशियन’ प्रभाव कहा जाता है। अर्थव्यवस्था में निजी निवेश और औद्योगिक उत्पादन कम है। न्याय योजना अर्थव्यवस्था को फिर से जीवित करेगी और नये कारखानों तथा नौकरियां पैदा होंगी। 
 

Full View

Tags:    

Similar News