बिहार के लखीसराय में नक्सलियों ने गला रेतकर की महिला की हत्या
बिहार के लखीसराय जिले के कजरा थाना क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध नक्सलियों ने गला रेतकर हत्या कर दी और शव को जंगल में फेंक दिया;
लखीसराय। बिहार के लखीसराय जिले के कजरा थाना क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध नक्सलियों ने गला रेतकर हत्या कर दी और शव को जंगल में फेंक दिया।
पुलिस के अनुसार, ग्रामीणों की सूचना के बाद सोमवार को राजघाट क्षेत्र जंगल से एक महिला का शव बरामद किया गया। मृतक महिला की पहचान कजरा थाना क्षेत्र के गौसपुर निवासी उमेश पासवान की पत्नी बसंती देवी के रूप में की गई है।
लखीसराय के पुलिस उपाधीक्षक मनीष कुमार ने सोमवार को बताया कि मृतक के पति उमेश पासवान फिलहाल जेल में बंद हैं, जिसका नक्सलियों से संबंध रहा है।
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया आशंका जताई जा रही है कि बसंती की हत्या नक्सलियों द्वारा की गई है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और मामले की सभी कोणों पर जांच कर रही है।
नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है।