बीजापुर में नक्सलियों ने कर दी आदिवासी व्यक्ति की हत्या
मध्यप्रदेश के बीजापुर में नक्सलियों ने आज तड़के पुलिस मुखबिरी के आरोप में एक आदिवासी ग्रामीण की हत्या कर दी;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-12 12:06 GMT
बीजापुर । मध्यप्रदेश के बीजापुर में नक्सलियों ने आज तड़के पुलिस मुखबिरी के आरोप में एक आदिवासी ग्रामीण की हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार बीजापुर जिले के भद्रकाली थाना के तहत ग्राम दुधेडा का निवासी किस्टैया कल रात अपने घर में सो रहा था।
आज तड़के मददेड एरिया कमेटी के सदस्यों ने उसे घर से बाहर ले जाकर बातचीत की और पुलिस मुखबिरी के आरोप में धारदार हथियार से हत्या कर दी।
पुलिस ने शव बरामद कर लिया है। साथ ही एक पर्चा बरामद किया, जिसमें नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया। प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।