छत्तीसगढ़ के सु़कमा में नक्सलियों ने किया विस्फोट, असिस्टेंट कमांडेंट घायल
छत्तीसगढ़ के सु़कमा जिले में आज सुबह नक्सलियों द्वारा बिछाए गए प्रेशर बम में हुए विस्फोट में केन्द्रीय सुरक्षा बल कोबरा बटालियन के एक असिस्टेंट कमांडेंट गंभीर रूप से जख्मी हो गये;
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के सु़कमा जिले में आज सुबह नक्सलियों द्वारा बिछाए गए प्रेशर बम में हुए विस्फोट में केन्द्रीय सुरक्षा बल कोबरा बटालियन के एक असिस्टेंट कमांडेंट गंभीर रूप से जख्मी हो गये।
बस्तर पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा ने बताया कि चिंतलनार थाने से आज सुबह पुलिस का संयुक्त बल गश्त के लिए रवाना किया गया था। लौटते वक्त ग्राम रावगुड़ा के पास जंगल में नक्सलियों द्वारा बिछाए गए प्रेशर बम पर जवानों का पैर पड़ने पर विस्फोट हो गया। धमाके में सीआरपीएफ 201 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट एचएस इजून बुरी तरह जख्मी हो गए।
उन्होंने बताया कि घायल जवान को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किए जाने की तैयारी की जा रही है, किंतु मौसम की खराबी और मूसलाधार बारिश की वजह से हेलीकाप्टर के टेक ऑफ करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इसी इलाके में कल पुलिस ने 15 नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया था।