हथियार के साथ गिरफ्तार नक्सली
बिहार में गोपालगंज की पुलिस ने उग्रवाद प्रभावित सीतामढ़ी जिले का कुख्यात नक्सली मुकेश पटेल को कल देर रात बैकुंठपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-12 16:40 GMT
गोपालगंज। बिहार में गोपालगंज की पुलिस ने उग्रवाद प्रभावित सीतामढ़ी जिले का कुख्यात नक्सली मुकेश पटेल को कल देर रात बैकुंठपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सूचना मिली थी भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) का सक्रिय सदस्य प्यारेपुर गांव के मनरेगा भवन में पिछले एक सप्ताह से ठहरा हुआ है।
इसी आधार पर देर रात पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
नक्सली के पास से एक पिस्तौल और कुछ कारतूस बरामद किये गये हैं।
सूत्रों ने बताया कि इसी थाना क्षेत्र के मीरा टोला में चार वर्ष पूर्व नक्सली हमले में तीन लोगों की हुयी हत्या के अलावा कई अन्य मामलों में पुलिस को इसकी तलाश थी।
नक्सली पटेल से पूछताछ की जा रही है ।