नक्सलवाद का व्यापारियों ने काली पट्टी लगाकर किया विरोध
छत्तीसगढ़ चेम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के आव्हान पर आज नगर में व्यापारियों ने नक्सलवाद के विरोध में काली पट्टी लगाकर व्यापार किया....;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-04-28 10:08 GMT
रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के आव्हान पर आज नगर में व्यापारियों ने नक्सलवाद के विरोध में काली पट्टी लगाकर व्यापार किया। चेम्बर के अनुसार नक्सलवाद आदिवासी क्षेत्रों के विकास में बहुत बड़ी बाधा है ।
चेम्बर के प्रभारी अध्यक्ष मगेलाल मालू, महामंत्री विनय कुमार बजाज ने बताया है कि सुकमा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजली देने के लिये मैरीन ड्राइव में आज शुक्रवार 28 अप्रैल को संध्या 6.30 बजे व्यापारियों द्वारा कैंडल मार्च निकाला जाएगा। इसके लिये व्यापारी नियत समय पर मैरीन ड्राइव के पास केनाल रोड चौक पर एकत्रित होंगे तथा कैंडल मार्च करते हुए बाबा बुड्ढा साहिब गुरूद्वारा पहुंचेंगे। यहां पर शहीदों की आत्मा की शांति के लिये अरदास की जाएगी।