छत्तीसगढ़ से नक्सल समस्या खत्म की जाएगी : मुख्यमंत्री साय

छत्तीसगढ़ में सत्ता में हुए बदलाव के बाद नक्सली गतिविधियों में तेजी आई है

Update: 2023-12-17 23:56 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सत्ता में हुए बदलाव के बाद नक्सली गतिविधियों में तेजी आई है, इसे राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नक्सलियों की बौखलाहट करार देते हुए कहा है कि राज्य से केंद्र सरकार की मदद से नक्सल समस्या को खत्म किया जाएगा।

साय ने सुकमा जिले में नक्सल घटना की कड़ी निंदा करते हुए शहीद जवान सुधाकर रेड्डी को श्रद्धांजलि अर्पित की, साथ ही शहीद जवान के परिजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने की निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा, "जवानों की शहादत को व्यर्थ नहीं जाने देंगे। हाल ही में सरकार बदलने के बाद से नक्सली बौखलाहट में हैं। हमारी सरकार नक्सल समस्या को केंद्र सरकार के सहयोग से पूरी तरह खत्म करेगी।"

नक्सली घटना का समाचार मिलते ही मुख्यमंत्री ने अपने निवास कार्यालय में मुख्य सचिव, डीजीपी एवं अन्य अधिकारियों की आकस्मिक बैठक ली और अधिकारियों को निर्देश दिया कि नक्सलियों के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन में तेजी लाएं और उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें। स्वयं डीजीपी नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन की मॉनिटरिंग करें।

उल्लेखनीय है कि सुकमा जिले में नक्सल घटना में जवान के शहीद होने के बाद मुख्यमंत्री ने अपने कार्यालय में मुख्य सचिव, डीजीपी समेत उच्च अधिकारियों की आकस्मिक बैठक ली, जिसमें खुफिया विभाग के बड़े अधिकारी उपस्थित रहे।

Full View

Tags:    

Similar News