बारिश के बाद तेज होगा नक्सल आपरेशन : डीजीपी

प्रदेश के पुलिस महानिदेशक एएन उपाध्याय का मानना है कि बस्तर में नक्सल विरोधी अभियान बेहतर समन्वय के साथ जारी है;

Update: 2017-08-31 14:17 GMT

दंतेवाड़ा। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक एएन उपाध्याय का मानना है कि बस्तर में नक्सल विरोधी अभियान बेहतर समन्वय के साथ जारी है। इस अभियान के जरिये उस संकल्प को पूरा करने में मदद मिलेगी, जिसमें 2022 तक प्रदेश से नक्सलवाद के खात्मे की बात कही जा रही है। दंतेवाड़ा प्रवास पर पहुंचे डीजीपी श्री उपाध्याय पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।

डीजीपी ने आगे कहा कि बारिश के बावजूद बस्तर में आपरेशन जारी रहा, यह पहली बार हुआ है। हमेशा बरसात में दिक्कतों की वजह से अभियान होते नहीं, लेकिन इस बार इस दौरान भी काफी कामयाबी फोर्स को मिली। चाहे राज्य की फोर्स हो या फिर केन्द्रीय, सभी के बीच बेहतर तालमेल ने कामयाबी दिलायी है। नक्सलवाद के खात्मे के लिए सभी मोर्चो पर काम हो रहा है। फोर्स के साथ ही विकास एजेन्सियां भी अंदरूनी क्षेत्रों में पहुंचकर विकास कार्यों को अंजाम दे रही हैं, यह भविष्य के लिए शुभ संकेत है।

शिक्षा के क्षेत्र में दंतेवाड़ा प्रशासन द्वारा जारी विभिन्न नवाचारी प्रयोगो की सराहना करते हुए श्री उपाध्याय ने कहा कि शिक्षा के मामले में दंतेवाड़ा में बेहतर काम हो रहा है। एपीजे अब्दुल कलाम शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत दंतेवाड़ा के स्कूलों में जाने का मौका मिला। यहां बच्चे पूरी लगन के साथ शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और आगे बढ़ रहे हैं, यह अच्छी बात है। प्रशासन द्वारा भी बच्चों को सभी सुविधाएं मुहैया करायी जा रही हैं।

शिक्षा के सहारे सभी समस्याएं अपने आप खत्म हो जाती है, इसलिए इस दिशा में प्रशासन के प्रयोग काफी सराहनीय माने जा सकते हैं। दंतेवाड़ा एसपी के द्वारा बेहतर कार्य संपादन और जिले में 3 साल से ज्यादा का वक्त होने के बाद स्थानांतरण के सवालों पर डीजीपी ने कहा कि पोस्टिंग और स्थानांतरण सरकारी प्रक्रिया का हिस्सा है, इस पर वे कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं करेंगे, लेकिन पत्रकारों ने डीजीपी से कहा कि दंतेवाड़ा में एसपी के नेतृत्व में पुलिस सभी मोर्चों पर बेहतर काम कर रही है।
 

Tags:    

Similar News