पाकिस्तान हुआ बेनकाब, नवाज शरीफ ने माना- मुंबई आतंकी हमले में था पाकिस्तानी आतंकवादियों का हाथ

पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ ने एक बड़ा खुलासा करते हुए मुबंई हमलों को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है और अब पाकिस्तान पर संकट के बादल गहरा गए हैं;

Update: 2018-05-12 18:54 GMT

नई दिल्ली।  पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ ने एक बड़ा खुलासा करते हुए मुबंई हमलों को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है और अब पाकिस्तान पर संकट के बादल गहरा गए हैं।  जी हां भ्रष्टाचार के आरोपों में फंसे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आखिरकार यह मान ही लिया की मुबंई हमलों में पाकिस्तानी के आतंकियों का ही हाथ था। 

नवाज शरीफ ने एक इंटरव्यू में यह बात स्वीकारी और कहा-  'आप एक देश को नहीं चला सकते जब दो या तीन समानांतर सरकारें चल रही हों। यह रोकना होगा। सिर्फ एक ही सरकार हो सकती है, जो संवैधानिक प्रक्रिया से चुनी गई हो।' नवाज से जब यह पूछा गया कि उनकी नजर में वह कौन सा कारण है जिससे उनकी पीएम की कुर्सी गई तो उन्होंने  बातचीत को विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे की तरफ मोड़ दिया। नवाज शरीफ ने कहा कुर्बानियों के बावजूद हमारी बात कोई स्वीकार नहीं करता। अफगानिस्तान की कहानी को स्वीकार कर लिया गया, लेकिन हमारी नहीं। हमें इस पर ध्यान देना चाहिए।' 

नवाज ने कहा कि "आतंकवादी संगठन पाकिस्तान में सक्रिय हैं। क्या हमें उन्हें सीमा पार कर के मुंबई में घुसकर 150 लोगों को मारने का ऑर्डर दे सकते हैं? क्या कोई इस सवाल का जवाब दे सकता है? हम तो पूरा मुकदमा भी नहीं चलने देते।"  

अब नवाज के इस कबूल नामे से पाकिस्तान का षड्यंत्रकारी चेहरे का पर्दाफाश हो गया है।  पाकिस्तान ने हमेशा भारत के आरोपों को नकारा है लेकिन अब नवाज शरीफ के इस खुलासे के बाद देखना होगा की पाकिस्तान की अगली प्रतिक्रिया क्या होगी। 

आपको बता दें कि 26 नवंबर 2008 को 10 आतंकवादियों ने पाकिस्तान से समुंद्र  के रास्ते मुंबई में घुसकर आतंकवादी हमला कर दिया था। इस हमले में 164 लोग मारे गये थे और 308 लोग घायल हुए थे। ये सभी आतंकवादी पाकिस्तान स्थिति आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य थे। इनका एक साथी अजमल कसाब जिंदा पकड़ा गया था। आतंकवादी हमले और बेकसूरों की जान लेने के दोषी कसाब को नवंबर 2012 में फांसी हुई। 


 

Tags:    

Similar News