नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान दिवाली पर खुला रहेगा
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान (चिड़ियाघर) दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भाई दूज को खुला रहेगा।;
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान (चिड़ियाघर) दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भाई दूज को खुला रहेगा।
प्राणि उद्यान के निदेशक आर के सिंह ने चिड़ियाघर के आपसपास रहने वाले लोगों से अनुरोध है कि वन्य जीवों के हित में तेज आवाज वाले पटाखे न चलायें।
उन्होंने कहा कि दीपावली के शुभ अवसर पर लोगबाग समय निकालकर अपने परिवार, बच्चों एवं मित्रों के साथ प्राणि उद्यान लखनऊ की सैर करने जरुर आयें।
उन्होंने कहा कि यह मौसम प्राणि उद्यान में पिकनिक मनाने के लिए अनुकूल है। देश के प्रमुख वन्य जीवों की दृृष्टि से प्राणि उद्यान लखनऊ देश का मुख्य प्राणि उद्यान है।
प्राणि उद्यान में मुख्यतः सभी देशी-विदेशी वन्य जीवों में टाइगर, व्हाइट टाइगर, बब्बर शेर, भालू, जिराफ, शुतुरमुर्ग, दरियायी घोड़ा, गेंडा विभिन्न प्रकार के रंग-बिरंगे देशी-विदेशी पक्षी, सांप घर, मछली घर, उल्लू घर तथा अन्य वन्य जीव हैं। इसके अतिरिक्त प्राणि उद्यान में घूमने के लिए आकर्षक बाल रेल, विकलांग व्यक्तियों के लिए व्हील चेयर, बच्चों के लिए प्राम उपलब्ध है। साथ ही बच्चों के खेलने के लिए बड़े-बड़े हरे-भरे लाॅन, आकर्षक झूले, फूल-फुलवारी, खाने-पीने के लिए कैन्टीन, फूड कोर्ट, झील में पैडल वोटिंग सहित अनेक आकर्षण उपलब्ध है।
सिंह ने बताया कि 19, 20 एवं 21 अक्टूबर तक प्राणि उद्यान पूर्ण रुप से खुला रहेगा । उन्होंने करने आने वाले दर्शकों एवं प्राणि उद्यान के आस-पास निवास रहने वाले संभ्रान्त लोगों से टीएसए संस्था के जू वालेन्टियर के माध्यम से वन्य जीवों के स्वास्थ्य पर पटाखों के माध्यम से होने वाले प्रतिकूल प्रभावों के बारे में बताया गया तथा उनसे यह अपील की गयी कि वन्य जीवों एवं पर्यावरण को सुरक्षित एवं संतुलित रखने के लिए हम सभी पटाखे और शोरगुल रहित दीपावली मनायें, जिससे हमारे वन्य जीव एवं पर्यावरण सुरक्षित रहेंगे तथा ध्वनि प्रदूषण और वायु प्रदूषण भी नियंत्रित रहेगा।