नौसेना के इंजीनियर को शौर्य चक्र

नयी दिल्ली ! नौसेना के चीफ मैकेनिकल इंजीनियर आशु सिंह को विमानवाहक पोत विराट में लगी आग बुझाने के लिए अपनी जान पर खेलने के लिए मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया जायेगा।;

Update: 2017-01-25 21:51 GMT

नयी दिल्ली  !  नौसेना के चीफ मैकेनिकल इंजीनियर आशु सिंह को विमानवाहक पोत विराट में लगी आग बुझाने के लिए अपनी जान पर खेलने के लिए मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया जायेगा। 
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आज यहां वीरता पदकों की घोषणा की। नौसेना के हल आर्टिफीसर राकेश कुमार को नौसेना पदक (वीरता) मरणोपरांत और नौसेना के लेफ्टिनेंट कमांडर नीरज कुमार को नौसेना पदक (वीरता ) से सम्मानित किया जायेगा । 
आईएनएस विराट के डेक में गत वर्ष 6 मार्च को आग लग गयी थी। चीफ मैकेनिकल इंजीनियर आशु सिंह ने अपनी जान पर खेलकर आग को काबू करने में सफलता हासिल की। इस दौरान उन्होंने पोत पर सवार अन्य नौसेना कर्मियों की भी जान बचाई लेकिन इस दौरान वह अपनी जान गंवा बैठे । उनकी बहादुरी के लिए उन्हें मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित करने की घोषणा की गयी। 
हल आर्टिफीशर राकेश कुमार को विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य में जहरीली गैस के रिसाव की चपेट में आये लोगों को बचाने के लिए मरणोपरांत नौसेना पदक वीरता से सम्मानित किया जा रहा है। 

Tags:    

Similar News