सिद्धू ने अकालियों पर राज्य को जी भर के लूटने का आरोप लगाया

पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने आज अकालियों पर हमला बोलते हुये उन पर दस वर्षों के शासन में राज्य को जी भर कर लूटने का आरोप लगाया।;

Update: 2017-10-07 14:45 GMT

पठानकोट। पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने आज अकालियों पर हमला बोलते हुये उन पर दस वर्षों के शासन में राज्य को जी भर कर लूटने का आरोप लगाया।

 गुरदासपुर लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सुनील जाखड़ के समर्थन में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुये सिद्धू ने शिरोमणि अकाली दल(शिअद)-भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) गठबंधन और आम आदमी पार्टी(आप) पर करारा हमले किये।

उन्हाेंने शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल और पिछली सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे बिक्रम सिंह मजीठिया पर परोक्ष रूप से हमला बाेलते हुये कहा कि ‘जीजा-साले की जोड़ी ने 10 वर्षों के शासन में पंजाब को जी भर कर लूटा‘।

 सिद्धू को सुनने के लिये बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ा था। उन्होंने कहा,‘‘यदि जुल्म करना पाप है तो जुल्म सहना भी पाप है। पिछली सरकार ने लोकतंत्र को डंडा तंत्र और गुंडा तंत्र में बदल कर हजारों लोगों से हर प्रकार से अपनी जेबें भरी। विकास के नाम पर लोगों को गुमराह किया गया है।

” उन्होंने लोगों से अपील की ,“ अापने अकाली-भाजपा गठबंधन सरकार को अगर दस साल का समय दिया है तो हमें सिर्फ दस महीने दीजिये नहीं तो 2019 में अपना फैसला बदल देना। मैं पठानकोट की जनता से वादा करता हूँ की दस महीने में न केवल शहर की साफ सफाई चाक चौबंद कर देंगे बल्कि लोगों को साफ़ और मीठा नहरी पेयजल भी उपलब्ध कराएंगे। ” 

Tags:    

Similar News