ओडिशा में बीजद का ऐलान, लोकसभा चुनाव में 33% टिकट महिलाओं को
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी महिला उम्मीदवारों को टिकट आवंटन में 33% आरक्षण देगी;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2019-03-10 17:42 GMT
भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा ऐलान करते हुए एक रैली में कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी महिला उम्मीदवारों को टिकट आवंटन में 33% आरक्षण देगी। बतादें कि पहले भी विधानसभा और संसद में महिलओं के आरक्षण की पैरवी करते रहते थे।
केंद्रपाड़ा में बीजू जनता दल (बीजेडी) के अध्यक्ष और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने ऐलान किया कि बीजद आगामी लोकसभा चुनाव के टिकट आवंटन में महिलाओं को 33% आरक्षण देगी।
साथ ही मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आज केंद्रपाड़ा आकर उन्हें बेहद खुशी है।