महाराष्ट्र में पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में नौसैनिक गिरफ्तार
महाराष्ट्र के थाणे में पुलिस ने कथित तौर पर एक बुजुर्ग कुली की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में एक सेवा निवृत नौ सैनिक को गिरफ्तार किया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-14 11:56 GMT
थाणे। महाराष्ट्र के थाणे में पुलिस ने कथित तौर पर एक बुजुर्ग कुली की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में एक सेवा निवृत नौ सैनिक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आज यहां बताया कि खंडावली रेलवे स्टेशन पर किसी बात को लेकर इन दोनों में विवाद हो गया। इसके बाद आरोपी धनंजय कुमार सिन्हा ने लकड़ी उठाया और कानू जाधव (72) की पीट-पीटकर हत्या कर दी।
पुलिस ने धनंजय को गिरफ्तार करने के बाद स्थानीय अदालत में पेश किया जहां से उसे 16 फरवरी तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।