दिल्ली-NCR में सुबह की बारिश से बदला मौसम, तापमान में गिरावट
गुरुवार रात से ही राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में मौसम ने करवट लेनी शुरू कर दी थी। देर रात से चल रही तेज हवाओं का असर शुक्रवार सुबह साफ तौर पर देखने को मिला, जब दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और आसपास के इलाकों में बूंदाबांदी के साथ बारिश की शुरुआत हुई
कोहरे से राहत, लेकिन हवा अब भी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में
- जनवरी का सबसे गर्म दिन, अब बारिश ने पलटा मौसम का मिज़ाज
- सड़कों पर पानी और ट्रैफिक जाम, आमजन को हुई परेशानी
- मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, तेज़ हवाओं और गरज-चमक की चेतावनी
नई दिल्ली। गुरुवार रात से ही राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में मौसम ने करवट लेनी शुरू कर दी थी। देर रात से चल रही तेज हवाओं का असर शुक्रवार सुबह साफ तौर पर देखने को मिला, जब दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और आसपास के इलाकों में बूंदाबांदी के साथ बारिश की शुरुआत हुई।
घने बादल और ठंडी हवाओं का असर
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिनभर आसमान में घने और काले बादल छाए रहने की संभावना है, जिससे धूप निकलने के आसार बेहद कम हैं। तेज हवाओं और बादलों के चलते दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है और लोगों को दिन में भी कड़ाके की ठंड का एहसास होगा। आईएमडी की स्थानीय मौसम रिपोर्ट के मुताबिक 23 जनवरी को अधिकतम तापमान करीब 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
बारिश, आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी
मौसम विभाग ने बताया कि दिन के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ आंधी, बिजली गिरने और 30–40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना बनी रही। 24 जनवरी को भी मौसम लगभग ऐसा ही रहने का अनुमान है। इस दिन अधिकतम तापमान 17 डिग्री और न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। 25 जनवरी को सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरे की संभावना जताई गई है, जबकि तापमान 17 से 6 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।
26 जनवरी पर मौसम का हाल
26 जनवरी को अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम 7 डिग्री रहने का अनुमान है। हालांकि इन दिनों के लिए कोई विशेष मौसम चेतावनी जारी नहीं की गई है। तेज हवाओं और बारिश का असर वायु गुणवत्ता पर भी पड़ा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) और यूपीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) में आंशिक सुधार देखा गया है।
गाजियाबाद और नोएडा में प्रदूषण का स्तर
गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक्यूआई 267, संजय नगर में 290, जबकि लोनी में अब भी 390 के साथ स्थिति गंभीर बनी हुई है। नोएडा के सेक्टर–62 में एक्यूआई 249, सेक्टर–125 में 319, सेक्टर–1 में 290 और सेक्टर–116 में 296 दर्ज किया गया है। दिल्ली के कई इलाकों में हालांकि प्रदूषण अभी भी चिंताजनक स्तर पर है।
दिल्ली में प्रदूषण अब भी चिंताजनक
आनंद विहार में एक्यूआई 317, अशोक विहार में 335, बवाना में 342, चांदनी चौक में 326, अलीपुर में 322 और डीटीयू क्षेत्र में 312 दर्ज किया गया। वहीं कुछ इलाकों में रेड जोन से ऑरेंज जोन की ओर सुधार देखा गया है, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश और तेज हवाओं के चलते अधिकतम तापमान में अपेक्षाकृत ज्यादा गिरावट देखने को मिलेगी। यही कारण है कि न्यूनतम तापमान ज्यादा न गिरने के बावजूद दिन में भी ठंड अधिक महसूस होगी।