नेशनलिस्ट न्यूजीलैंड फर्स्ट पार्टी न्यूजीलैंड में सरकार बनाने को तैयार
न्यूजीलैंड के कार्यवाहक प्रधानमंत्री बिल इंग्लिश ने सोमवार को कहा कि देश की नयी सरकार तय होने में एक सप्ताह में समय लग सकता है;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-16 11:14 GMT
विलिंगटन। न्यूजीलैंड के कार्यवाहक प्रधानमंत्री बिल इंग्लिश ने सोमवार को कहा कि देश की नयी सरकार तय होने में एक सप्ताह में समय लग सकता है।
न्यूजीलैंड में 23 सितंबर से ही राजनीतिक अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है। न्यूजीलैंड में चुनाव के बाद नेशनल पार्टी और लेबर पार्टी में से किसी को भी सरकार बनाने के लिए पर्याप्त सीटें नहीं मिली।
नेशनलिस्ट न्यूजीलैंड फर्स्ट पार्टी अगली सरकार बनाने की स्थिति में दिख रही है और उसके नेता विन्सटन पीटर ने पिछले सप्ताह पांच दिनों तक बड़े दलों से बातचीत की थी।