दिल्ली की सभी 70 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी
महाराष्ट्र में गठबंधन की सरकार बनाने के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के हौंसले बुलंद हैं। अगले साल दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी ने सभी 70 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला किया;
कुमार पंकज
— महाराष्ट्र में सरकार बनाने के बाद राकांपा कार्यकर्ताओं के हौंसले हैं बुलंद
— राकांपा प्रमुख शरद पवार ने प्रफुल्ल पटेल की अगुवाई में बनाई समिति
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में गठबंधन की सरकार बनाने के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के हौंसले बुलंद हैं। अगले साल दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी ने सभी 70 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। राकांपा प्रमुख शरद पवार ने इसके लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री और पार्टी महासचिव प्रफुल्ल पटेल की अगुवाई में एक समिति का गठन भी कर दिया है। प्रफुल्ल पटेल दिल्ली प्रदेश के प्रभारी महासचिव भी हैं।
गौरतलब है कि हाल में महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव के बाद बदले राजनीतिक घटनाक्रम में राकांपा प्रमुख शरद पवार किंगमेकर की भूमिका में उभरे और शिवसेना और कांग्रेस के साथ मिलकर राज्य में सरकार बनाई। इसके बाद से ही राकांपा समर्थकों में उत्साह जगा और पार्टी की दिल्ली इकाई को अवगत भी करा दिया। कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखते हुए पार्टी ने दिल्ली की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। चुनाव के लिए बनाई गई समिति में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव बृजमोहन श्रीवास्तव, केके शर्मा, रमेश गुप्ता, प्रताप चौधरी, राजीव कुमार झा, धीरज शर्मा, सोनिया डूहन और सीमा मलिक शामिल हैं।
दिल्ली में राकांपा का खुल चुका है खाता
दिल्ली में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का खाता खुल चुका है और 2003 के विधानसभा चुनाव में पार्टी के सिंबल पर रामवीर सिंह विधूड़ी बदरपुर सीट से चुनाव जीत चुके हैं। इसके अलावा दिल्ली नगर निगम में भी राकांपा का खाता खुल चुका है।
पार्टी की सर्वोच्च इकाई ने दिल्ली के सभी सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है। इसके लिए दिल्ली के कई छोटे संगठनों और राजनीतिक दलों ने भी संपर्क साधा है जो कि एक या दो विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ते हैं। सभी संगठनों और राजनीतिक दलों के साथ संवाद के बाद एक कमेटी बनाई जाएगी ताकि उम्मीदवारों का चयन हो सके।
बृजमोहन श्रीवास्तव
राष्ट्रीय सचिव और दिल्ली के सह प्रभारी