उत्तर रेलवे 12 से 14 दिसंबर तक नई दिल्ली-वैष्णो देवी कटरा के बीच चलाएगा स्पेशल ट्रेन
उत्तर रेलवे यात्री की मांग एवं सुविधा के मद्देनजर 12 से 14 दिसंबर तक नई दिल्ली और श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाएगा;
उत्तर रेलवे 12-14 दिसंबर तक कटरा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन चलाएगा
जम्मू। उत्तर रेलवे यात्री की मांग एवं सुविधा के मद्देनजर 12 से 14 दिसंबर तक नई दिल्ली और श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाएगा।
जम्मू रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उचित सिंघल ने बताया कि यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने और माता वैष्णो देवी कटरा आने वाले भक्तों को बड़ी राहत देने के लिए, 12 से 14 दिसंबर तक नयी दिल्ली और श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है।
उन्होंने कहा कि इससे रेलवे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं दे सकेगा और बढ़ती मांग के समय उनकी यात्रा को आसान बना सकेगा।
उन्होंने बताया कि स्पेशल ट्रेन नंबर 04081 नयी दिल्ली से 12 दिसंबर को रात 11:45 बजे नयी दिल्ली से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 12 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी। वापसी में स्पेशल ट्रेन नंबर 04082 श्री माता वैष्णो देवी कटरा से रात 21:20 बजे छूटेगी और अगले दिन सुबह 10 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी। स्पेशल ट्रेन का दोनों दिशाओं में पानीपत, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू और शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।