राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह : आम लोगों को हेलमेट के बारे में किया जागरूक 

यातायात शाखा भाटापारा में 21 वां राष्ट्रीय  सडक सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया;

Update: 2018-04-24 16:26 GMT

भाटापारा । यातायात शाखा भाटापारा में 21 वां राष्ट्रीय  सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक आर एस एन दास व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  बलौदाबाजार विमल बैस  की मार्ग दर्षन से यातायात प्रभारी एम एस कंवर  एवं थाना प्रभारी भाटापारा शहर  शर्मा  व थाना भाटापारा ग्रामीण  के स्टाफ अधिकारी कर्मचारी  की उपस्थिति  में मोटर सायकल रैली  हेलमेट लगाकर शहर  में भ्रमण किया।

व आम लोगों  को हेलमेट के बारे  में जागरूक  कर हेलमेट पहन कर वाहन चलाने  हेतु प्रेरित  किया हेलमेट पहनकर  मोटर सायकल  रैली को वरिष्ठ पत्रकार नंदकिशोर शर्मा  ने व्दारा हरी झंडी  दिखाकर रवाना किया गया  इसी प्रकार प्रतिदिन अलग अलग  कार्यक्रम पूरी सप्ताह भर चलेगा  भाटापारा शहर के गणमान्य नागरिको से  पूरा सहयोग प्रदान करने की अपील की है ।

Tags:    

Similar News