राष्ट्रीय लोक अदालत 14 को

जिला एवं सत्र न्यायाधीश आनंद कुमार सिंघल की अध्यक्षता मेंयहां रिव्यु कमेटी की बैठक आयोजित की गई;

Update: 2018-06-30 17:17 GMT

बेमेतरा। जिला एवं सत्र न्यायाधीश आनंद कुमार सिंघल की अध्यक्षता मेंयहां रिव्यु कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें कलेक्टर महादेव कावरे, पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र गर्ग एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जितेन्द्र सिंह ठाकुर उपस्थित थे।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिंघल ने शासन की विभिन्न राहत योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को समय पर भुगतान होने पर संतोष जाहिर किया। कलेक्टर के नेतृत्व में जिला प्रशासन द्वारा आकस्मिक दुर्घटना, सर्पदंश, आकाशीय बिजली (गाज), अग्नि दुर्घटना, पानी में डूबने से मौत, सड़क दुर्घटना जैसे प्रकरणों में पीड़ितों को तत्काल इसका लाभ मिले।

इस दिशा में विशेष प्रयास किया जा रहा है। हाल ही में साजा विकासखंड के ग्राम मोहतरा में सर्पदंश से पीड़ित परिवारजन को 24 घंटे के भीतर राजस्व पुस्तिक परिपत्र आर.बी.सी. 6-4 के अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा 4-4 लाख रूपए की सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया था।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिंघल ने बताया की आगामी 14 जुलाई को जिले में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। जिसमें आपसी सुलह नामा के आधार पर प्रकरणों का निपटारा किया जायेगा। जिसमें लंबित राजीनामा योग्य प्रकरण, विद्युत एवं जलकर, पारिवारिक विवाद आदि का निराकरण होगा। उन्होंने राष्ट्रीय लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

Tags:    

Similar News