छत्तीसगढ़ में जल्द होगा आदिवासी कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने आदिवासी कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन जल्द होगा;

Update: 2021-08-30 04:05 GMT

रायपुर। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने आदिवासी कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन जल्द होगा। छत्तीसगढ़ अधिवेशन की मेजबानी करेगा। मंत्री ने कहा कि सम्मेलन की तारीखों का जल्द एलान करेंगे. अमरजीत भगत आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं।

इस दौरान उन्होंने कहा कि 27 अगस्त को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में आदिवासी कांग्रेस का सम्मेलन हुआ था, उसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. उस चर्चा के बीच में यह प्रस्ताव आया कि अधिवेशन करवाना है।

राष्ट्रीय अधिवेशन आदिवासी कांग्रेस को कराना है। उसमें छत्तीसगढ़ मेजबानी करेगा। उसको हम लोगों ने स्वीकार किया है। आने वाले समय पर बहुत जल्दी उसका तिथि तय होने वाला है।  छत्तीसगढ़ आदिवासी कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन यहां कराया जाएगा. राजधानी रायपुर में यहां भव्य आयोजन कराया जाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News