भाजपा किसानों को ऋण मुक्त बनायेगी:फडणवीस

नासिक ! महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) किसानों को ऋण माफी के स्थान पर उन्हें ऋण मुक्त बनायेगी।;

Update: 2017-02-19 05:07 GMT

नासिक !   महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) किसानों को ऋण माफी के स्थान पर उन्हें ऋण मुक्त बनायेगी। 
श्री फड़णवीस ने नगर निगम चुनाव अभियान के दौरान एक बैठक में आज शांम कहा,“ लेकिन किसानों को ऋण मुक्त बनाने से पहले हम उन्हें सक्षम बनायेंगे। अन्य पार्टियां भावुक मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है जबकि हम विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहें हैं। 
उन्होंने कहा,“मैं योग गुरु बाबा रामदेव से नासिक में खाद्य प्रसंस्करण संयंत्र लगाने की मांग करता हूँ। लोग कहते हैं कि मैं केवल नागपुर पर ध्यान दे रहा हूँ। लेकिन मैं आपसे वादा करता हूँ कि मैं नागपुर की ओर नहीं देख रहा हूँ। हमारे गड़करी जी नागपुर का विकास करने में सक्षम हैं। इसलिये आप भाजपा को एकतरफा बहुमत से विजयी बनाये। 
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे के नासिक के विकास करने के दावे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने नासिक में पानी,सड़क जैसे मुलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के बदले यहां जैविक उद्यानों का विकास किया,जोकि पहले से ही यहां मौजूद था। श्री फड़णवीस ने कहा कि मनसे ने पिछले नगर निगम चुनाव अभियान के दौरान यह वादा किया था कि वे कुसुमराज पार्क का विकास करेंगे लेकिन चुनाव जितने के बाद जाने के बाद ही वे इस वादे को भूल गये। 

Tags:    

Similar News